News Follow Up
टेक्नोलॉजी

जानिए एप्पल द्वारा लांच किये गए आईफ़ोन 12 में क्या है ख़ास।

मंगलवार को एप्पल ने आईफोन सीरीज के 12 मिनी समेत 3 अन्य नए मॉडल लॉन्च किये। जिसकी कीमत करीब 80 हज़ार से शुरू है। आइये जानते हैं क्या है ख़ास आईफोन 12 में।
1 इसका डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR है। साथ ही इसके एजेस फ्लैट है। कंपनी के मुताबिक पहले की तुलना में 12 सीरीज के फ़ोन 11% पतला, 15% छोटा, और 16% हल्का है।
2 पिक्सेल्स: इसमें 2532 x 1170 पिक्सेल रेसोलुशन है और साथ ही 460 ppi पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी।
3 डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड से प्रोटेक्शन दी गयी है जिसकी मदद से स्क्रीन को 4 गुना ज़्यादा प्रोटेक्शन मिलेगा।
4 आईफोन कंपनी का पहला स्मार्ट फ़ोन है जो 5g क्षमता से लैस है।

Related posts

दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकलना हुआ महंगा, RBI ने बढ़ाई इंटरचेंज फीस और अन्य चार्जेज

NewsFollowUp Team

पेटीएम, वीजा, मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड से भी कर सकेंगे RTGS,NEFT पेमेंट- जल्द मिलेगी मंजूरी

NewsFollowUp Team

कार राइडरों के लिए बड़ी खबर, आ रही है हार्नबिल SUV लांच हो सकती है टाटा मोटर्स

NewsFollowUp Team