News Follow Up
देश

3700 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI की 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी

3700 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के 30 से ज्यादा शिकायतों के मामले में सीबीआई ने आज देश भर में 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक देर शाम तक इस बाबत लगभग एक दर्जन मामले दर्ज भी कर ली लिए. सीबीआई का दावा है कि इस छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर एवं दस्तावेज समेत डिजिटल उपकरण भी बरामद हुए है जिन्हें जप्त कर लिया गया है. सीबीआई का कहना है कि छापेमारी के दौरान और तथ्य आने पर मुकदमों की संख्या बढ़ सकती है. सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक सीबीआई को पूरे देश के विभिन्न बैंकों से जालसाजी को लेकर अनेकों शिकायतें मिली थी.

3700 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के 30 से ज्यादा शिकायतों के मामले में सीबीआई ने आज देश भर में 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक देर शाम तक इस बाबत लगभग एक दर्जन मामले दर्ज भी कर ली लिए. सीबीआई का दावा है कि इस छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर एवं दस्तावेज समेत डिजिटल उपकरण भी बरामद हुए है जिन्हें जप्त कर लिया गया है. सीबीआई का कहना है कि छापेमारी के दौरान और तथ्य आने पर मुकदमों की संख्या बढ़ सकती है. सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक सीबीआई को पूरे देश के विभिन्न बैंकों से जालसाजी को लेकर अनेकों शिकायतें मिली थी.

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक जिन विभिन्न शहरों और कस्बों में छापेमारी की गई उनमें दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, कानपुर, वेल्लोर, बेंगलुरु, हैदराबाद, बड़ोदरा, कोलकाता, पश्चिम गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमाड़ी, तिरुपति, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्रीगंगानगर समेत अन्य जगह भी शामिल है.

बरमाद दस्तावेजों के आधार पर मुकदमा दर्ज किए गए

सीबीआई के मुताबिक जो शिकायतें सीबीआई को दी गई थी उनमें स्पष्ट तौर पर यह भी कहा गया था कि इन फर्मों की धोखाधड़ी के कारण राष्ट्रीयकृत बैंकों को भारी नुकसान पहुंचा था. क्योंकि इन कंपनियों ने लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बैंकों को मुहैया कराए थे और अपनी लिमिट से ज्यादा क्रेडिट सुविधाएं आदि प्राप्त की थी. जिन कामों के लिए बैंकों से लोन लिया गया था वह काम नहीं कराए गए. बल्कि बैंकों का लोन अन्यत्र जगहों पर ट्रांसफर कर दिया गया जिसके चलते बहुत सारे फर्मों का पैसा नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट यानी एनपीए बन गया.

जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी की गई उनमें अनेक बड़ी कंपनियां और फर्मे तथा उनके डायरेक्टर शामिल हैं. सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक छापों के दौरान अनेक ऐसे डिजिटल दस्तावेज और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं जिनके आधार पर और मुकदमे भी दर्ज किए जा सकते है. देर शाम तक इस बाबत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज किए जा चुके थे.

Related posts

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट की बड़ी कार्रवाई, 18 करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला यात्री गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

महिला बाल विकास मंत्री को गोल्डन बुक की प्रतिनिधि ने सौंपा 3 हजार 229 जोड़ों के सामूहिक विवाह के वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र

NewsFollowUp Team

यूक्रेन से लौटे मध्यप्रदेश के 225 विद्यार्थी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले किया संबोधित भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों का दिया ब्यौरा

NewsFollowUp Team