News Follow Up
देश

कोरोना का कहर जारी: देश में एक दिन में 3.60 लाख से ज्यादा नए केस, 3293 मरीजों की मौत

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.60 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.61 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी, जबकि लगभग 3300 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,56,182 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक देश में 14 करोड़ 78 लाख 27 हजार 367 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,60,960 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गया। इस दौरान 2,61,162 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 48 लाख 17 हजार 371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 29,78,709 हो गई है। वहीं 3293 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2, 01, 187 हो गया है।

PunjabKesari

देश में रिकवरी रेट घटकर 82.33 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.55 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.12 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले में 2,289 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर अब 6,74,358 हो गई है। इस दौरान राज्य में 67752 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 36,69,548 हो गई है जबकि 895 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 66179 हो गया है।

Related posts

राष्ट्रपति ने कहा- कोरोना अनुकूल व्‍यवहार अपनाते हुए मनाएं गणेश उत्सव, पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं

NewsFollowUp Team

आज राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर 100 रूपए का कॉइन लॉन्च होगा।

News FollowUP Team

देश में मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार

NewsFollowUp Team