News Follow Up
मध्यप्रदेश

होशंगाबाद में पहली बार एक दिन में 205 नए केस, स्वस्थ मरीजों की संख्या में भी कमी


होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में कोरोना ने बुधवार को दोहरा शतक लगा लिया। जिले में पहली बार एक साथ 205 पॉजिटिव केस आए हैं। कोरोना काल में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिले में एक दिन में पॉजिटिव मरीज आने का सर्वाधिक आंकड़ा 197 था।22 अप्रैल को 197 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। रिकाॅर्ड टूटकर अब 205 हो गया है। इधर, कोरोना को मात देने वालें की संख्या में भी तेजी से कमी आई है। जहां 170, 190, 200 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे थे। बुधवार को उनकी संख्या में सीधे 35 फीसदी की कमी आई। बुधवार को 121 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ना प्रशासन और आम जनता दोनों के लिए ही चिंताचनक है।बुधवार 28 अप्रैल को आई पॉजीटिव रिपोर्टबुधवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव 205 नए केस आए हैं। जिनमें होशंगाबाद में 52, इटारसी में 43, सिवनीमालवा में 24, सोहागपुर में 20, पिपरिया में 07, बनखेड़ी में 02, केसला में 31, डोलरिया में 18 और बाबई में 08 है।पिछले 9 दिनों में कोरोना नए पॉजीटिव व स्वस्थ हुए मरीजतारीख नए मरीज स्वस्थ मरीज20 अप्रैल 190 8921 अप्रैल 194 13822 अप्रैल 197 7523 अप्रैल 191 13224 अप्रैल 176 30125 अप्रैल 181 27326 अप्रैल 171 21127 अप्रैल 177 17228 अप्रैल 205 121

Related posts

1 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल भी खुलेंगे

NewsFollowUp Team

उद्योगों को सस्ती बिजली देगा एमपीआइडीसी

NewsFollowUp Team

स्टेट हैंगर पर शिवराज से हुई मुलाकात पर मीडिया पर भड़के कमलनाथ, कहा- मुझे समय नहीं दिया था, दिग्विजय सिंह का धरना

NewsFollowUp Team