News Follow Up
देश

उत्तराखंड सरकार ने अगले महीने से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा रद्द की, सिर्फ पुजारी परंपराएं निभाएंगे

कोरोना के हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल चार धाम यात्रा रद्द कर दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि चारों मंदिरों में सिर्फ पुजारी पूजा और इससे जुड़ी परंपराएं पूरी करेंगे।चार धामों में शामिल केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 17 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलने थे। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 14 मई को खुलने थे। चारधाम यात्रा को लेकर इस बार काफी उत्साह देखा जा रहा था, क्योंकि पिछले साल भी कोरोना संकट के चलते यात्रा रद्द कर दी गई थी। इस बार सख्त कोरोना प्रोटोकॉल रखते हुए एडवांस बुकिंग की गई थी।उत्तराखंड के पर्यटन महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार के मुताबिक 2019 में धार्मिक यात्रियों की बुकिंग से गढ़वाल मंडल विकास निगम को 10 करोड़ से ज्यादा आय हुई थी। हालांकि, अगले ही साल यानी 2020 में यह कमाई शून्य हो गई। उत्तराखंड में हर साल करीब 4 करोड़ पर्यटक आते हैं, जिनमें 60 लाख धार्मिक यात्री होते हैं।

Related posts

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने से हड़कंप

NewsFollowUp Team

छत्तीसगढ़ में मनरेगा के लक्ष्य का आधा काम पहली तिमाही में ही पूरा

NewsFollowUp Team

आज राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर 100 रूपए का कॉइन लॉन्च होगा।

News FollowUP Team