News Follow Up
मध्यप्रदेश

SI के पति को न बेड मिला, न ऑक्सीजन; दो मासूम बच्चों के साथ पति का शव जमीन पर लिए रोती-बिलखती रही

अशोकनगर  महिला सब इंसपेक्टर अपने बीमार पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची लेकिन वहां उसे न बेड मिला और न ही ऑक्सीजन। वह अस्पताल में कहती रही कि इन्हें वेंटीलेटर दे दो लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। इलाज के अभाव में उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल के हालात इतने अधिक बद से बदतर हो गए कि महिला SI अपने दो मासूम बच्चों के साथ पति का शव जमीन पर लिए रोती-बिलखती रही।

अशोकनगर के चंदेरी थाने में पदस्थ महिला SI आद्रियाना भगत के पति कमलेश भगत के कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर वह उन्हें लेकर रात 12.30 बजे जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान उनके साथ दो मासूम बच्चे भी थे। बुधवार सुबह महिला SI के पति की मौत हो गई। वह पति का शव जमीन पर लिए रोती रही। रोते हुए बताया कि यहां न ऑक्सीजन मिला, न बेड। मैं कहती रही कि इन्हें वेंटीलेटर दे दो। इनका ऑक्सीजन कम बता रहे थे।

बताया जाता है कि रात में मरीज को किसी ने ठीक से देखा तक नहीं। इलाज के अभाव में उन्होंने दम तोड़ दिया। महिला SI के पति मूंगावली में पटवारी थे।

Related posts

मुख्यमंत्री चौहान को वैक्सीनेशन के लिए 5 करोड़ का चेक भेंट

NewsFollowUp Team

भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों को साध रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : नरोत्तम मिश्रा

NewsFollowUp Team

23 को आम जनता को समर्पित होगा भोपाल का सुभाष नगर आरओबी

NewsFollowUp Team