News Follow Up
देशव्यापार

नए पोर्टल पर रोज फाइल हो पा रहे है सिर्फ 40 हजार रिटर्न, ऐसा रहा तो 6 करोड़ रिटर्न भरने में लगेंगे चार साल

आयकर विभाग के नए पोर्टल पर इनकम टैक्स जमा करते वक्त करदाताओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते नए पोर्टल पर रोजाना लगभग 40 हजार इनकम टैक्स रिटर्न ही फाइल हो पा रहे हैं. जानकारों के अनुसार इस हिसाब से 6 करोड़ रिटर्न को फाइल करने में चार साल का समय लग जाएगा. वहीं अगर आयकर विभाग के पुराने पोर्टल की बात करें तो उस पर रोजाना लगभग 49 लाख आईटी रिटर्न फाइल किए जाते थे. हालांकि रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है

बता दें कि आयकर विभाग ने सात जून को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल (www.incometax.gov.in) लॉन्च किया था. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार इस नए पोर्टल पर रोजाना 40 हजार इनकम टैक्स रिटर्न ही फाइल हो पा रहे हैं जो कि पुराने पोर्टल के मुकाबले बेहद कम है.

Related posts

फ्रांस ने भारत में बनी कोविशील्ड लगवाने वालों को देश में आने की अनुमति दी, अदार पूनावाला ने दी ये प्रतिक्रिया

NewsFollowUp Team

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे,दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री

NewsFollowUp Team

हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 21साल बाद मिला भारत को वापिस मिस यूनिवर्स का खिताब

NewsFollowUp Team