News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का 59 साल का प्रोफेसर 6 महीने से कर रहा था 39 साल की छात्रा से दुष्कर्म, धमकी दी

जबलपुर में रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में 59 साल का प्रोफेसर रिसर्च कर रही 39 साल की छात्रा का 6 महीने से रेप कर रहा था। प्रोफेसर ने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो पीएचडी में फेल कर देगा। छात्रा ने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन माफी मांगने पर शिकायत वापस ले ली थी। प्रोफेसर ने 16 अगस्त को भी रेप किया। इसके बाद बेलबाग थाने पहुंच कर छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सोमवार रात आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को कोर्ट ने प्रोफेसर को जेल भेज दिया।बेलबाग पुलिस के मुताबिक, डिंडौरी की रहने वाली छात्रा यहां किराए के मकान में रहकर रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। वह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि मिश्रा के अंडर में बायोसाइंस पर पीएचडी कर रही है। छात्रा का आरोप है कि प्रियदर्शिनी कॉलोनी में रहने वाला प्रोफेसर रवि मिश्रा छह महीने पहले उसके कमरे पर आया। उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर बोला कि पीएचडी में फेल कर दूंगा। एक बार तो छात्रा का लैपटॉप पटक कर तोड़ दिया।छह महीने पहले प्रोफेसर के माफी मांगने पर माफ कर दिया थापहली बार रेप के बाद छात्रा ने पुलिस से प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की थी तब रवि मिश्रा ने माफी मांग ली थी। लोकलाज की डर से छात्रा ने भी शिकायत वापस ले ली, लेकिन आरोपी प्रोफेसर रवि मिश्रा लगातार उसके कमरे पर आकर रेप करता रहा। छात्रा के मुताबिक, वह जब भी विरोध की कोशिश करती वह फेल करने की धमकी देकर चुप करा देता। उसने अपनी सहेली से भी इसका जिक्र किया था। समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें?16 अगस्त को भी छात्रा के साथ किया रेपछात्रा ने कुछ प्रोफेसरों को भी आपबीती सुनाई थी, लेकिन वे भी रवि मिश्रा को नहीं समझा सके। 16 अगस्त को भी आरोपी ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद छात्रा बेलबाग थाने पहुंची और आरोपी प्रोफेसर रवि मिश्रा के खिलाफ रेप और धमकी का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related posts

MP में रजिस्ट्री फीस निकाय चुनाव के चलते टल सकता है नई गाइडलाइन का फैसला, अभी 31 जुलाई तक है

NewsFollowUp Team

जबलपुर से 13 किमी दूर त्रिपुर सुंदरी मंदिर में सातवीं सदी की है देवी की मूर्ति, मन्नत पूरी होने के लिए लोग बांधते हैं नारियल

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री चौहान ने अरुण जेटली की द्वितीय पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

NewsFollowUp Team