News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

शिवराज की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से मुलाकात; आज आएगी वैक्सीन, 25-26 अगस्त को 35 लाख डोज लगाने का लक्ष्य

केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के लिए वैक्सीन के 11 लाख एक्स्ट्रा डोज स्वीकृत कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर डोज की आपूर्ति का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया, 25 और 26 अगस्त को मध्यप्रदेश में महावैक्सीनेशन अभियान चलाकर 35 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इस दौरान मांडविया ने आश्वासन दिया, मंगलवार तक 11 लाख अतिरिक्त डोज की सप्लाई हो जाएगी।प्रदेश में टीकाकरण के दूसरे महाअभियान के लिए सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं। मुख्यमंत्री इसे लेकर मंगलवार को आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। मंत्रियों को प्रभार के जिलों में तैयारियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 11:30 बजे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से इसको लेकर वर्चुअली चर्चा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र से 11 लाख अतिरिक्त टीकों की जरूरत है। यह 24 अगस्त तक मिल जाएं, जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि 24 अगस्त तक अतिरिक्त डोज उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Related posts

जिला बार एसाेसिएशन के प्रतिष्ठित चुनाव के लिए सुबह से मतगणना शुरू

NewsFollowUp Team

मप्र में अब 15 मई तक दोपहर 3:00 बजे तक ही खुल सकेंगी बैंक शाखाएं; राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश

NewsFollowUp Team

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने किया ‘डेंगू से जंग- जनता के संग” अभियान का आगाज

NewsFollowUp Team