News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

ऑनलाईन शराब भेजने के नाम पर आईएएस जांगिड़ को ठगने वाला गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी में ऑनलाइन ब्रांडेड शराब भेजने के नाम पर आईएएस लोकेश जांगिड़ के साथ जालसाजी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आईएएस के साथ ही ठग ने कई और लोगों को भी को ठगा है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि उसने आईएएस जांगिड़ के पहले कई और लोगों को ऐसे ही ठगा है। हालांकि पुलिस का कहना है, फिलहाल इस प्रकार ठगा गया कोई अन्य फरियादी सामने नहीं आया है। गौरतलब है, कि जांगिड़ ने करीब 46 दिन पहले इसकी शिकायत भोपाल सायबर क्राइम पुलिस में की थी, जिसकी गुपचुप जांच चल रही थी, ओर आरोपी को सायबर सेल ने दबोच लिया है। जांगिड़ के साथ यह ठगी 11 जुलाई की रात हुई थी। दस नंबर वाइन शॉप पर उन्होंने वॉट्सएप के जरिए व्हिस्की की उपलब्धता पूछी थी। कुछ देर बाद उन्हें एक अंजान नंबर से फोन आया। जांगिड़ ने उसे दो महंगे ब्रांड के नाम बताए तो जालसाज ने उन्हें यूपीआई के जरिए साढे 8 हजार रुपए का भुगतान करने को कहा। जांगिड़ ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। फिर जालसाज ने उनसे कहा कि ये रकम मेरे खाते में क्रेडिट नहीं हुई है, कुछ देर बाद ये रकम आपके खाते में ऑटो स्वैप हो जाएगी। इसलिए आप दोबारा पेमेंट कर दीजिए। दो मिनट बाद उन्होंने दोबारा पेमेंट किया तो ने फिर कहा कि अब भी रकम क्रेडिट नहीं हुई है। इसके बाद जालसाज ने उन्हें एक क्यूआर कोड भेजा, जिसे स्कैन करते ही उनके खाते से 17 हजार रुपए और कट गए। इस तरह आधे घंटे के भीतर जालसाज ने उनसे 34 हजार रुपए ठग लिए।

Related posts

400 मतदान केंद्रों  पर केवल महिलाएं कराएंगी चुनाव मध्यप्रदेश के  उज्जैन में 

NewsFollowUp Team

धार में बैंड-बाजा न बारात… सिटी मजिस्ट्रेट और आर्मी के मेजर ने कोर्ट में की शादी; सिर्फ मिठाई और फूल-माला पर खर्च,

NewsFollowUp Team

नए साल में मध्य प्रदेश में प्री-पेड होगा बिजली सिस्टम, इंदौर से होगी शुरुआत

NewsFollowUp Team