News Follow Up
व्यापार

Gold Silver Price Today: सोने के दामों में दर्ज की गई गिरावट, चांदी में आया उछाल, जानें आज के रेट

Gold and Silver Price: देश में आज सोने के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी के रेट आज एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. मल्टी कमॉडिटी एक्स्चेंज (एमसीएक्स) में आज सोने के दाम 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 47,446 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए हैं. वहीं आज चांदी के दाम 0.08 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 65,262 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए हैं. वहीं अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज यहां सोने के दाम स्थिर ही रहे हैं. स्पॉट गोल्ड के रेट आज 1,826.65 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए. जबकि यूएस गोल्ड फ़्यूचर के दाम भी आज 1,828.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनें रहे. वहीं आज यहां चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में आज सिल्वर के दामों में 0.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. आज यहां इसके रेट 25.2 डॉलर प्रति औंस दर्ज किए गए. हालांकि प्लैटिनम (Platinum) भी दामों में आज 0.05 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. आज इसके रेट 1078.0 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर दर्ज किए गए.देश के प्रमुख शहरों में आज गोल्ड और सिल्वर के रेट नई दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 46,660 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 65300 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.कोलकाता में आज 22 कैरेट सोना 47,010 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 65300 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.चेन्नई में आज 22 कैरेट सोना 44,980 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 69600 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.मुंबई में आज 22 कैरेट सोना 46,410 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 65300 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.बैंगलोर में आज 22 कैरेट सोना 44,510 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 65300 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.

Related posts

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बेहद कम प्रीमियम पर मिलता है इंश्योरेंस का फायदा

NewsFollowUp Team

SBI, ICICI और HDFC बैंक के ग्राहक हैं, तो हो जाएं सावधान, अगले महीने से ओटीपी मिलने में हो सकती है परेशानी

NewsFollowUp Team

400 दिनों में निवेशकों की रकम चार गुना करने का लालच देकर कंपनी ने ठगा,

NewsFollowUp Team