News Follow Up
देश

दिल्लीः सब्जी मंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाक़े में तीन मंज़िला इमारत ढहने की घटना सामने आई है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़ियां मौक़े पर पहुंची हैं. चश्मदीदों के मुताबिक कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मलबे में कई गाड़ियां भी दबी हैं. इमारत ढहने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है.बताया जा रहा है कि मलबे में दो बच्चे फंसे हुए हैं. इमारत ढहने की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ”सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं.”

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 11:50 मिनट पर सब्जी मंडी से एक फोन कॉल की गई थी जिसमें बताया गया था कि यहां एक इमारत ढह गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पांच फायर टेंडर गाड़ियां पहुंची हैं. यह इमारत मालका गंज के नजदीक, दिल्ली में रॉबिन सिनेमा के सामने स्थित थी.रविवार को नरेला में भी ढही थी इमारतइससे पहले रविवार को दिल्ली में तेज बारिश के बाद नरेला में एक पुरानी इमारत ढह गई थी. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि इस इमारत को एनडीएमसी ने पहले ही खतरनाक ढांचा घोषित किया था.

Related posts

सीएम के बाद अब मंत्रिमंडल गठन की तैयारी तेज, पीएम मोदी की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कल

NewsFollowUp Team

राफेल सौदे पर हुए नए खुलासे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

NewsFollowUp Team

सीतापुर में बारिश से अलग-अलग जगह दीवारें ‎गिरीं, 7 की मौत

NewsFollowUp Team