News Follow Up
देश

किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सड़कों को खाली करने जरुरी कदम उठाएं

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत ने किसानों को हटाने के लिए मोदी सरकार से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। गुरुवार को कोर्ट में नोएडा निवासी व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई हो रही थी, जिसमें दिल्ली-नोएडा के यात्रियों को हुई असुविधा का मुद्दा उठाया गया था। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि मामले को लेकर अदालत ने पहले ही व्यवस्था कर दी है।इसके बाद में सरकार हमसे ये न कहे कि हम नहीं कर पा रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारे द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर किसान नेताओं को बुलाकर अन्य स्थान पर धरने का प्रस्ताव दिया था।लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया।इस पर कोर्ट ने कहा कि आप अदालत में आवेदन क्यों नहीं करते हैं।सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से कहा है कि कानून का पालन करवाना आपका काम है।अगस्त में सुनवाई के दौरान कहा था कि सड़कें ब्लॉक नहीं होनी चाहिए। जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा था, उन्हें आंदोलन करने की लिए जगह का अधिकार हो सकता है, लेकिन सड़कों को इस तरह रोका नहीं जा सकता। उस दौरान भी कोर्ट ने केंद्र सरकार और संबंधित राज्यों को हल निकालने के लिए कहा था। याचिकाकर्ता ने मोनिका अग्रवाल ने कहा था कि शीर्ष अदालत की तरफ से कई निर्देश जारी होने के बाद भी उनका पालन नहीं किया जा रहा है। याचिकाकर्ता एक सिंगल मदर हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही हैं।इसके बाद उनका नोएडा से दिल्ली सफर करना बहुत मुश्किल हो गया है। तब यूपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा गया था कि सरकार किसानों को मनाने की कोशिश कर रही है कि कैसे सुप्रीम कोर्ट के पहले के फैसले को मुताबिक सड़के रोक कर विरोध करने की अनुमति नहीं है।इस महीने सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के सोनिपत के रहवासियों की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी।जस्टिस डीवाई चंद्रचूण की अगुवाई वाली बेंच ने कहा था, जब हाईकोर्ट स्थानीय हालात से पूरी तरह परिचित हैं और उन्हें पता है कि क्या हो रहा है, तब हमें इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है,हमें उच्च न्यायालयों पर भरोसा करना चाहिए।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर दी शुभकामनाएँ

NewsFollowUp Team

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक पर त्रिपुरा में FIR दर्ज, पुलिस को ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का है आरोप

NewsFollowUp Team

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर छत्तीसगढ़ भाजपा का धरना

NewsFollowUp Team