News Follow Up
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने एक 404 किमी लंबे हाईवे को दी मंजूरी

मध्य प्रदेश | सरकार ने एक 404 किमी लंबे हाईवे को मंजूरी दी है। यह हाईवे राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कैबिनेट ने 404 किमी लंबे अटल पथ को मंजूरी दी है। इसमें से 313 किमी हाईवे श्योपुर, मुरैना और भिंड से गुजरेगा। शासकीय भूमि से अदला-बदली की मंजूरीनरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यह हाईवे नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा तैयार किया जाएगा। वहीं 313 किलोमीटर लंबे अटल प्रगति पथ के निर्माण के लिए निजी भूमि की शासकीय भूमि से अदला-बदली की मंजूरी भी मिल गई है। सरकारी बयान में बताया गया कि प्रभावित भूमि मालिकों को दी जाने वाली सरकारी जमीन निजी जमीन की कीमत से दोगुनी होगी। इसी तरह अधिग्रहीत संपत्तियों (भवन) का दोगुना मूल्य उसके मालिकों को दिया जाएगा। प्रदेश के तीन जिले हो रहे प्रभावितअटल प्रगति पथ को भारत सरकार द्वारा भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया है। परियोजना के तहत फोर लेन सड़क निर्माण के लिए राज्य की ओर से नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराई जानी है। परियोजना में तीनों जिलों को मिलाकर कुल 1,300 हेक्टेयर निजी भूमि, 1,523 हेक्टेयर शासकीय भूमि और 270 हेक्टेयर वन भूमि है। इस प्रकार कुल 3,093 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है। प्रोजेक्ट में 1,300 हेक्टेयर निजी भूमि प्रभावित हो रही है। परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरित करने का काम दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना है

Related posts

CM शिवराज के DGP को निर्देश:कहा- नकली रेमडेसिविर बनाने वालों को गुजरात से उठाकर लाएं;

NewsFollowUp Team

स्वास्थ्य प्रबंधन में योग का महत्वशोध छात्रों ने प्रस्तुत किये शोध-पत्र

NewsFollowUp Team

नगरीय निकायों में संविदा से भरे जाएंगे ‎रिक्त पद

NewsFollowUp Team