News Follow Up
राजनीति

प्रियंका गांधी को अस्थाई जेल से रिहाई मिली

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर जबरदस्त राजनीति हो रही है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार की घेराबंदी में जुट गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से वह प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे। लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रही प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में रखा गया है। इससे पहले राहुल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर ही बैठ गए थे। उनका आरोप था कि पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में ले जाना चाहती है। कांग्रेस नेता के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद हैं। यूपी सरकार ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है। इससे पहले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है। टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है।

Related posts

छतरपुर में उमा भारती बोलीं- 14 जनवरी से शुरू होगा शराबबंदी अभियान, सीएम ने मुझसे कहा कि नशाबंदी अभियान भी शुरू करो

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभिनेता श्री अरविंद त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया

NewsFollowUp Team

सिंधिया की स्वागत यात्रा, प्रशासन चकरघिन्नी ,एक दर्जन मंत्रियों ने डाला शहर में डेरा

NewsFollowUp Team