News Follow Up
मध्यप्रदेश

चुनावी रंग में रंगे सभी, 100 और 80 साल के बुजुर्गों ने किया मतदान

भोपाल. मध्य प्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh Bypolls 2021) के लिए 4 सीटों खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. उपचुनावों में तीस लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. प्रशासन ने इस उपचुनाव के लिए 3500 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए हैं.गौरतलब है कि नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यह खंडवा लोकसभा सीट खाली हुई थी. यहां भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूरनी के बीच मुकाबला होगा. पृथ्वीपुर विधानसभा में भाजपा के शिशुपाल यादव और कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर, जोबट में बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के बीच मुकाबला है. रैगांव में बीजेपी की प्रतिमा बागरी और कांग्रेस की कल्पना वर्मा चुनावी मैदान में हैं.बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठकशनिवार को प्रदेश की 4 सीटों पर मतदान (Voting) से ऐन पहले आज भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई. चुनाव प्रबंधन समिति की इस बैठक में बूथ मैनेजमेंट का संदेश दिया गया. इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, समिति के संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह और सभी सदस्य मौजूद थे. घर-घर संपर्क अभियान की समीक्षा की गई. बूथ मैनेजमेंट की बात हुई. मुख्यमंत्री और वीडी शर्मा ने मतदान की व्यवस्था की जानकारी ली. सीएम शिवराज ने की समीक्षासीएम शिवराज सिंह चौहान ने मतदान प्रोसेस और स्थानीय नेता, कार्यकर्ताओं के कामकाज की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने सभी समिति के सदस्यों को हर बूथ जीतने का मंत्र दिया. हर बूथ पर एजेंट की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमजोर बूथ पर विशेष रूप से नजर रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा हर बूथ जितना हमारा टारगेट है. साथ ही बीजेपी की एक टीम विपक्ष की गतिविधियों पर भी मतदान के दौरान नजर रखेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चारों सीटों पर मौजूदा पार्टी की स्थिति की भी जानकारी ली.

Related posts

जबलपुर में नकली ब्रुकबांड रेड लेबल चायपत्ती; एक्सपायरी डेट का सामान बेचने के मामले में हुआ गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान शताब्दी गुरूमत समागम में हुए सम्मिलित

NewsFollowUp Team

खाद की कमी से परेशान किसान बिजली कटौती से बेहाल

NewsFollowUp Team