News Follow Up
मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन के दौरान ऐसी रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

भोपाल। राजधानी भोपाल मे पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के लिये ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार 15 नंवबर को कार्यक्रम में शामिल होने इन्दौर तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बस, वाहन खजूरी सड़क, बकानियॉ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। वहीं राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किग में पार्क करेंगे। सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर बस पार्किग में पार्क करेंगे। ओर होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किग में पार्क करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय लोगो के जीप/कार एवं दो पहिया वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे। कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी पासधारी वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। कार्यक्रम मे शामिल मीडीया कर्मियो के वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके0 रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन कार्यक्रम के लिए बनाई गई व्यवस्था के अनुसार बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक आवागमन 15 नंवबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यात्रीगण प्लेटफार्म नम्बर – 1 की ओर से स्टेषन में अंदर नहीं आ सकेंगे। केवल प्लेटफार्म नम्बर-5 का उपयोग कर सकेंगे। वहीं बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टेण्ड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेषन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग किया जा सकेगा। मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-5 की ओर आवागमन कर सकेंगे।

Related posts

विद्युत कंपनियो के मुख्यालय मे गणतंत्र दिवस समारोह

NewsFollowUp Team

न्यू पेंशन योजना बंद करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया से मुख्यमंत्री को भेजा 20,000 संदेश

NewsFollowUp Team

MP के सुराना में 60 हिंदू घरों पर लिखा- मकान बिकाऊ है; यहां 60% आबादी मुस्लिम

NewsFollowUp Team