News Follow Up
मध्यप्रदेश

भोपाल में आज से शुरू होगा देश का सबसे बड़ा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

भोपाल । आज से शुरू होगा देश का सबसे बड़ा निशुल्क चिकित्सा शिविर। शिविर का शुभारंभ 3 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे एकतापुरी मैदान में महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में होगा। इस चिकित्सा शिविर में देश के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थानों के प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञ नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, निदान एवं उपचार की चिकित्सकीय सेवाएँ प्रदान करेंगे| दिल्ली, मुंबई, पूना, चेन्नई से आने वाले इन प्रख्यात चिकित्सकों के चिकित्सा शिविर में आने पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ मेडिकल नॉलेज शेयरिंग हेतु MEET THE MASTERS के नाम से CME का आयोजन भी किया जायेगा। स्व. कैलाश सारंग और स्व श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में दिनांक 3, 4 एवं 5 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाले देश के सबसे वृहद नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में देश के प्रख्यात स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा विशेषज्ञों शामिल हो रहे हैं। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ टी. पी. लहाने, प्रख्यात स्पाइन सर्जन डॉ. चंद्रकांत देवपूजारी, बॉम्बे अस्पताल के प्रख्यात किडनी विशेषज्ञ डॉ श्रीरंग बिचु, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजय चौरसिया, मुम्बई के एशियन कैंसर इंस्टिट्यूट के प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ रमाकांत देशपांडे, देश के नामी मोटापे के सर्जन डॉ मुज़फ्फल लकड़ावाला और डॉ मोहित भंडारी नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, निदान एवं उपचार की चिकित्सकीय सेवाएँ प्रदान करेंगे|

Related posts

 आरिफ मसूद और  ध्रुवनारायण सिंह के बीच होगा भोपाल(मध्य) सीट के लिए मुकाबला

NewsFollowUp Team

मांग के अनुरूप नहीं हो पाई यूरिया की आपूर्ति

NewsFollowUp Team

उज्जैन में टीकाकरण करने गई तहसीलदार की टीम पर हमला; जान बचाकर भागना पड़ा,

NewsFollowUp Team