News Follow Up
देश

सूरत में गैस लीक होने से हुआ हादसा,6 की मौत

सूरत। गुजरात के सूरत में वीरवार तड़के एक रासायनिक कारखाने में गैस रिसाव के बाद छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य बीमार हो गए, इन लोगों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। सचिन औद्योगिक क्षेत्र के बाहर खड़े एक टैंकर से गैस का रिसाव हुआ, जिससे मजदूरों का दम घुटने लगा। गैस लीक होते ही घटनास्‍थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। बता दें कि सचिन जीआईडीसी सूरत का एक औद्योगिक क्षेत्र है। ये घटना वीरवार सुबह 4 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वीरवार सुबह 5 बजे गैस लीकेज की घटना को लेकर फोन आया, मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत अस्‍पताल लाया गया। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो चुकी है ये लोग गैस लीक होने के कुछ मिनट बाद ही जमीन पर गिर पड़े थे। 20 मजदूरों का अभी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि कुछ खतरे से बाहर हैं।

Related posts

खत्म हो सकता है किसान आंदोलन

NewsFollowUp Team

देश में मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार

NewsFollowUp Team

अब दुश्मनों के ड्रोन्स की खैर नहीं! जम्मू एयरबेस में लगे एंटी-ड्रोन सिस्टम और जैमर

NewsFollowUp Team