News Follow Up
देश

सूरत में गैस लीक होने से हुआ हादसा,6 की मौत

सूरत। गुजरात के सूरत में वीरवार तड़के एक रासायनिक कारखाने में गैस रिसाव के बाद छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य बीमार हो गए, इन लोगों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। सचिन औद्योगिक क्षेत्र के बाहर खड़े एक टैंकर से गैस का रिसाव हुआ, जिससे मजदूरों का दम घुटने लगा। गैस लीक होते ही घटनास्‍थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। बता दें कि सचिन जीआईडीसी सूरत का एक औद्योगिक क्षेत्र है। ये घटना वीरवार सुबह 4 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वीरवार सुबह 5 बजे गैस लीकेज की घटना को लेकर फोन आया, मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत अस्‍पताल लाया गया। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो चुकी है ये लोग गैस लीक होने के कुछ मिनट बाद ही जमीन पर गिर पड़े थे। 20 मजदूरों का अभी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि कुछ खतरे से बाहर हैं।

Related posts

CM भूपेश आज मंत्रियों व विधायकों संग देखेंगे फिल्म ‘The Kashmir Files’, इस माल में बुक कराया पूरा हॉल, विधायकों के साथ गणमान्य नागरिकों को भी किया आमंत्रित

NewsFollowUp Team

GNCT बिलः केंद्र पर जमकर बरसे मनीष सिसोदिया, कहा- ‘CM केजरीवाल को रोकने के लिए उठाया गया कदम

NewsFollowUp Team

निर्यातकों के लिए शुरू होगी चौबीस घंटे की हेल्पलाइन सेवा, निर्यात बढ़ाने को नए उत्पादों पर ध्यान

NewsFollowUp Team