News Follow Up
देश

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला…पुशबैक देने वाले वाहन में अचानक लगी आग…एयरपोर्ट में मची अफरा तफरी

मुंबई, मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां यात्रियों से भरी फ्लाइट को पुशबैक देने वाले वाहन (ट्रैक्टर) में अचानक आग लग गई. यह हादसा V26R स्टैंड पर हुआ. वाहन को मुंबई से जामनगर जाने वाली फ्लाइट को पुशबैक देना था. वाहन में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AIC-647 मुंबई जामनगर को पुशबैक देने वाले वाहन में अचानक आग लग गई. उस वक्त विमान पर 85 लोग सवार थे. हादसे के वक्त एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग को जल्दी से बुझाया. इस दौरान फ्लाइट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. विमान ने 12.04 बजे उड़ान भरी.

Related posts

महारष्ट्र के जलगांव जिले में 4 बच्चों की हत्या से फैली सनसनी।

News FollowUP Team

साय सरकार में पहली बार के निर्वाचित विधायक बने मंत्री, ओपी को वित्त, विजय को गृह देकर सबको चौंकाया

NewsFollowUp Team

 छत्‍तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 27 नए मामले, रायगढ़ में सबसे ज्‍यादा केस

NewsFollowUp Team