News Follow Up
क्राइम

बिहार में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत

बिहार | में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अभी नालंदा में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत का मामला शांत नहीं हुआ है कि छपरा यानी सारण जिले में छह लोगों की संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई है। सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में बुधवार तक छह लोगों की संदेहास्पद ढंग से मौत का मामला गरम हो गया है। मृत एक व्यक्ति के स्वजन जहां शराब पीने से मौत का दावा कर रहे हैं, वहीं पुलिस व प्रशासन शराब से मौत की बात को ही नकार रहा है। उसके शव के पोस्टमार्टम का हवाला देकर पुलिस पल्ला झाड़ ले रही है। जबकि दरौली के विधायक भी पीडि़तों का हाल जानने पहुंचे हैं। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।डीएम ने कहा – शराब के कारण नहीं, ठंड से हुई मौतजिलाधिकारी राजेश मीणा के अनुसार महिला द्वारा जब पति की मौत शराब पीने से बताई गई तो तत्काल रामनाथ महतो के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम में शराब पीने की बात सामने नहीं आई है। उसमें ठंड के कारण हार्ट अटैक से मौत की बात बताई गई है। कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों को गुमराह कर भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं।मंगलवार से ही मर रहे इन गांवों के लोगबताया जाता है कि मंगलवार से शुरू हुआ मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जहां अमनौर थाना के 45 वर्षीय कृष्णा महतो एवं 55 वर्षीय रामनाथ महतो के अलावा सिवान के 40 वर्षीय अनिल मिस्त्री की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को मकेर थाना क्षेत्र के नवकाढ़ा गांव के रघु राय के 40 वर्षीय पुत्र भरत राय, कैतुका नंदन गांव के बुटाई राय के 70 वर्षीय पुत्र बृज बिहारी राय के साथ अमनौर थाना के बसंतपुर गांव के 45 वर्षीय मो. ईसा की मौत हो गई।

Related posts

बैंक एजेंटो ने फर्जी किया काम एप्रूवल लेटर लगाकर बेच दीं आधा दर्जन गाडिय़ां

NewsFollowUp Team

मप्र में अब शहरी क्षेत्रों में फैल रहा नक्सली नेटवर्क

NewsFollowUp Team

BSC छात्रा से पंक्चर जोड़ने वाले गांव के युवक ने चाकू की नोंक पर किया रेप;

NewsFollowUp Team