News Follow Up
मध्यप्रदेश

शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है खेल: मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। खेल के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। खेल में जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेल भावना। खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को नसरूल्लागंज में विधायक कप के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 32 टीमों को 25-25 हज़ार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा श्रीमती साधना सिंह ने बालिकाओं का फाइनल मैच देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पहले श्री चौहान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 2 जून से क्रिकेट, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिताएँ बुधनी विधानसभा के सभी मंडलों में होंगी। उन्होंने नसरूल्लागंज के ग्राम मंडी की कावेरी ढीमर का उल्लेख करते हुए कहा कि नसरूल्लागंज की बेटी ने पूरी दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। गत दिनों कावेरी को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 11 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया था

Related posts

रायसेन में स्कूल से लौटते समय मिला ज्वेलरी से भरा बैग; थाने गई और जिसका था उसे दे दिया

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर किया नमन

NewsFollowUp Team

कांग्रेस ने लगाया आरोप की पटवारी की परीक्षा का राजफाश होने के घोटाले के बाद भी सरकार परीक्षा करवाती रही है

NewsFollowUp Team