News Follow Up
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिवनी एसपी को हटाने के दिए निर्देशथाना और चौकी स्टाफ भी बदला जाएघटना की एसआईटी से जांच होगीप्रभावित परिवारों को मिली प्रशासन से सहायता

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पूर्व सिवनी जिले में हुई जनजातीय साथियों की दु:खद मृत्यु की घटना की जाँच एसआईटी से करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिवनी के पुलिस अधीक्षक को हटाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एसआईटी का गठन कर पूरे प्रकरण की शीघ्र जाँच शुरू की जाये । मुख्यमंत्री चौहान ने घटना क्षेत्र के पुलिस थाना कुरई और चौकी बादलपार के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में 3 मई को हुई घटना के दोषी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। प्रशासन द्वारा दिवंगत आदिवासी श्री धानसा इनवाती और श्री संपत बट्टी के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा आश्रित बेटा-बेटी को विजयपानी स्कूल और कन्या आश्रम, बरेलीपार में पदस्थ करने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

चेक बाउंस मामले में अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया वारंट

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया क्रिकेट कमेंटेटर श्री सुशील दोषी की पुस्तक का विमोचन

NewsFollowUp Team

अन्नदाता कम कीमत पर धान बेचने मजबूर

NewsFollowUp Team