News Follow Up
खेल

टिम डेविड ने मचाई ‘तबाही’…मारा 114 मीटर लंबा सिक्स…एक ओवर में ठोके 26 रन,

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने आई थीं. इसमें केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने बाजी मारी और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम को 3 रन से हराया.

मैच में धमाकेदार तरीके से 44 बॉल पर 76 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके इतर पूरे मैच में मुंबई टीम के टिम डेविड का जलवा रहा. उन्होंने सिर्फ 18 बॉल में ताबड़तोड़ अंदाज में 46 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.नटराजन के ओवर में टिम डेविड ने जड़े 4 छक्केटिम डेविड ने अपनी पारी में 4 छक्के जमाए, जिसमें एक सिक्स 114 मीटर लंबा रहा. टिम डेविड ने हर एक गेंदबाज की धुलाई की, इसमें सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज टी नटराजन के ओवर में रन बनाए. दरअसल, मुंबई की पारी का 18वां ओवर नटराजन ने ही किया था. इसमें टिम डेविड ने 4 लंबे छक्के जमाते हुए 26 रन बनाए. इसमें तीन सिक्स लगातार जमाए थे. हालांकि आखिरी बॉल पर एक रन लेने के चक्कर में टिम डेविड रनआउट हो गए.

Related posts

सोमवार से 14 दिन के क्वारंटीन में रहेगी श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम

NewsFollowUp Team

चैम्पियंस लीग फुटबॉल फाइनल इंग्लैंड में होने की संभावनाएं

NewsFollowUp Team

टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं विक्रम राठौर, इस वजह से रेस में हुए सबसे आगे

NewsFollowUp Team