News Follow Up
देश

बिलासपुर डीपी विप्र महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट तरुण चंद्रा शिलांग के लिए हुए रवाना

डीपी विप्र महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट तरुण चंद्रा सोमवार को शिलांग राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा ने कहा कि कैडेट को ट्रैकिंग कैंप के रोमांच, उत्साह, आत्मबल, टीम भावना, सहन शक्ति से अवगत होने के साथ देश की सांस्कृतिक परंपराओं और भौगोलिक विविधताओं को बेहतर रूप से समझने का अवसर मिलेगा।

स्थानीय डीपी पर महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट तरुण चंद्रा का चयन एनसीसी के राष्ट्रीय शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए 7 सीजी बटालियन एनसीसी के निर्देशानुसार किया गया है। इस अवसर पर तरुण चंद्रा को डीपी विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य अंजू शुक्ला, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, प्राध्यापक डाक्टर मनीष तिवारीख, डा. एस तंबोली, प्रो विक्टर विश्वास, डा. अजय यादव समेत समस्त एनसीसी कैडेट्स व सीनियर छात्र-छात्राओं ने शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना किए।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, फैसला आने की उम्मीद

NewsFollowUp Team

कर्नाटक के मंत्री ने किसानों पर दिया विवादित बयान, कहा- वह चाहते हैं सूखा बार-बार पड़े ताकि कर्जा हो माफ

NewsFollowUp Team

कोरोना के मद्देनजर विचाराधीन कैदियों की रिहाई के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका

NewsFollowUp Team