News Follow Up
मध्यप्रदेश

अध्यपाक संविदा शिक्षक महासंघ ने प्रांतीय आहवान पर दिया ज्ञापन

बदनावर । अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ ने प्रांतीय आह्वान पर अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कटारे (राजस्व) बदनावर को मुख्यमंत्री के नाम अध्यापक संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में दिया। जिसमें प्रमुख मांगे कोरोना काल में रोकी गई वेतन वृद्धि एरियर शीघ्र प्रदान करने, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति करने का 8 मार्च 2021 को जारी आदेश निरस्त करने, सीएम राईज योजना संशोधन करते हुए प्रदेश के समस्त विद्यालयों को चरणबद्ध रूप से सी एम राइज विद्यालय की तर्ज पर उन्नयन करने , कोरोनो काल में सेवा देने वाले शिक्षक संवर्ग को भी कोरोना योद्धा घोषित करते हुए टीकाकरण में प्राथमिकता प्रदान करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, सातवें वेतनमान का लाभ 1 जुलाई 2018 से एरियर के साथ दिया जाने, राज्य शिक्षा संवर्ग में सेवा अवधि की गणना में छठवां वेतनमान के निर्धारण में 6 माह से अधिक की अवधि को पूर्ण वर्ष मानते हुए लाभ दिया जाने, मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग ) की सेवा शर्तों में संशोधन करते हुए नियुक्ति शब्द के स्थान पर शिक्षा विभाग में संविलियन प्रतिस्थापित किया जाने, ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों, संविदा शिक्षकों को मिलने वाली अग्रिम वेतन वृद्धि को समाप्त करने के  लोक शिक्षण संचनालय भोपाल दिनांक 13 जून 2020 के आदेश को निरस्त करते हुए अग्रिम वेतन वृद्धि प्रदान करने के स्पष्ट आदेश प्रसारित किए जाने, आदि लंबित मांगों के संबंध में शीघ्र निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन का वाचन संगीता परमार द्वारा किया इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष कैलाश निनामा, बृजेश वाघेला, हरी सिह पवार, भरत पाटीदार, छगन जाट, कल्पना त्रिवेदी, दुर्गा गामड़, कन्हैया परिहार, रामलाल पाटीदार, महेश निनामा, प्रजापाल सिह चौहान, अभिषेक गौर, बगदीराम कावलिया, ईश्वर वैष्णव, धन्नालाल डावर ,मुकेश परिहार अमर सिंह भाभर, प्रिया निनामा, आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

लिवइन मे रखकर धोखा देने पर निजी बैंककर्मी को यूवती के भाई ने मारी गोली

NewsFollowUp Team

जिलाधिकारियों पर कोरोना की मार, भोपाल में 70 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव वहीं भोपाल में भाजपा कार्यालय के बाद कांग्रेस कार्यालय बंद ।

NewsFollowUp Team

संपत्ति के बाजार मूल्य हेतु प्रस्तावित गाईड लाइन वर्ष 2022-23 के संबंध में बैठक संपन्न

NewsFollowUp Team