News Follow Up
हेल्थ

कर्मचारियों के लिए कोविड 19 कोराना योद्धा योजना पुन: प्रारंभ करने की राज्य कर्मचारी संघ ने मांग की।

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी ने मुख्यमंत्री को एवं प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल को पत्र लिखकर कोरोना योद्धा योजना पुनः प्रारंभ करने की मांग की है। संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक गौर ने बताया कि कोरोना काल में प्रदेश में कोविड़ 19 योद्धा कोराना योजना प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में लागू की गई थी, योजना के अनुसार शासकीय कर्मचारियों की कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे  कर्मियों की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया था उक्त योजना में पात्रता समयावधि 30 अक्टूबर 2020 को समाप्त कर दी गई जबकि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप अब भी जारी है और हाल ही में कोरोना संक्रमण और प्रकरण में पुन: वृद्धि हो रही है जिसे देखते हुए कोविड-19 कोरोना योद्धा योजना पुन: प्रारंभ कर अवधि बढ़ाई जाए ताकि कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे हुए शासकीय कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि हो और वह पूरे मनोयोग और समर्पित भाव से कार्य कर सकें कर्मचारियों और उनके परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 कोराना योद्धा योजना शीघ्र पुन: प्रारंभ करने की मांग प्रदेश सरकार से जिला संगठन द्वारा की गई है। जिसमें प्रमुख रुप से संघ के जिला अध्यक्ष श्री डी के उपाध्याय, राजेश सिह तवर, युवराज सिंह सोलंकी, प्रजापाल सिंह चौहान, मालव राजपुरोहित, हुकुमसिंह सोलंकी, ऋतु नागिया, रमेश प्रजापत, वीरेंद् गिरासे, जसवंतसिंह रिंगनोदिया, सतीश अत्रे,  सुरेंद्र सोलंकी, पवन महंत, इंद्रजीतसिंह नथावत, केसरलाल पवार, विकाश ऋषि आदि संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा यह मांग की गई है।

Related posts

एसबीआई ‘कवच पर्सनल लोन’ से कोविड इलाज के लिए मिलेगा पांच लाख का लोन, जानें कैसे करें अपलाई

NewsFollowUp Team

ओडिशा में सामने आए कोरोना के 849 नए मामले, संक्रमितों में 119 बच्चे भी शामिल

NewsFollowUp Team

2400 स्वास्थ्यकर्मियों की होगी भर्ती, जानिए क्या है सीएम शिवराज का प्लान

NewsFollowUp Team