News Follow Up
मध्यप्रदेश

नीलबड़ में 40 एकड़ भूमि पर बनेगा पार्क, विधायक रामेश्वत शर्मा ने किया स्थल निरीक्षण

नीलबड़ क्षेत्र को बड़ी सौगात 40 एकड़ भूमि पर बनेगा पार्क, चंद्र शेखर आज़ाद की लगेगी प्रतिमानीलबड़ में 40 एकड़ भूमि पर बनेगा पार्क, विधायक रामेश्वत शर्मा ने किया स्थल निरीक्षण विकास कार्यो नागरिको को सुविधाएं देने की दिशा में सतत जुटे रहने वाले हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने नीलबड़ क्षेत्रो को बड़ी सौगात देते हुए बताया कि नीलबड़ वासियो के लिए 40 एकड़ भूमि पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा । शर्मा ने कहा कि उक्त पार्क में भारत की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले मध्यप्रदेश में जन्मे शहीद चंद्र शेखर आज़ाद की विशाल प्रतिमा भी लगवायी जाएगी । ज्ञात हो कि बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम भोपाल के अधिकारियों के साथ नीलबड़ क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे । इस दौरान शर्मा ने नीलबड़ खजूरी मार्ग STP सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे लगभग 40 एकड़ भूमि पर पार्क विकसित किये जाने हेतु स्थल निरीक्षण किया । इस दौरान शर्मा ने नीलबड़ खजूरी मार्ग पर बरखेड़ा नाथू तक चौड़ीकरण की सम्भावना का स्थल निरीक्षण भी किया .रेस्टोरेशन में तेजी लाने के निर्देशबुधवार को नीलबड़ पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने नीलबड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जहाँ जहाँ सिवेज लाइन डल चुकी है जल्द से जल्द उन सड़कों का रेस्टोरेशन किये जाने के निर्देश दिए जिससे अन्य विभागो से उक्त स्वीकृत सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जा सके . साथ ही विधायक शर्मा ने लोक निर्माण विभाग द्वारा नीलबड़ से शारदा विहार मेंडोरी तक सड़क निर्माण अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए .मंडल अध्यक्ष मनोज कामबार, वीरेंद्र मारण गोलू, हेमन्त बिरथीरिया, मुकेश रजक, कृष्णकांत पाल, विवेक मारण, संदीप चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे

Related posts

अपनी लापरवाही से कोरोना की चपेट में आ रही MP पुलिस, नाराज PHQ ने प्रदेश के सभी असफरों को लिखा पत्र

NewsFollowUp Team

कोराना गाइड लाइन का पालन न करने, बिना मास्क घूम रहे 913 लोगों पर की चालानी कार्यवाही।

NewsFollowUp Team

असमय बारिश से नुकसान पर सरकार किसानों के साथ, कैबिनेट मीटिंग में सीएम शिवराज ने की घोषणा

NewsFollowUp Team