News Follow Up
मध्यप्रदेश

लालघाटी में हुआ नि:शुल्क टीकाकरण दवाई भी और कढ़ाई भी

लालघाटी नयापुरा स्थित रहवासी सोसाइटी मेंविगत दिवस लगभग 200 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीका लगाया गया। केम्प के आयोजक आनंद सबधाणी ने बताया कि आज भोपाल जिला प्रशासन के सहयोग से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चले निशुल्क कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 200 लोगों को टीके लगवाकर रहवासियों ने लाभ लिया। जिसमे जैन नगर, कोहेफ़िज़ा, ओमशिव नगर, विजय नगर, पंचवटी, नयापुरा, ग्रीन एकर्स, हलालपुरा, सनसिटी आदि क्षेत्रों के नागरिकों ने फायदा उठाया। इस निशुल्क टीकाकरण अभियान में कलेक्टर श्री लवनीश लवानिया के आदेशानुसार एस.डी.एम. मनोज उपाध्याय, तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल भी उपस्थिति रहे, साथ ही अधीक्षक सिविल अस्पताल, संत नगर जी. एस. अर्गल के मार्गदर्शन में ए एन एम राजबाई नामदेव, जोनल सुपरवाइजर कमलेश यादव, पटवारी अतुल बल्लारखेड़े आदि ने अपना सहयोग दिया।टीका लगवाने वालों में संजय कुमार, प्रियंका राजदेव, विजय राजदेव, प्रवीण जैन, जीतेन्द्र त्रिखा, सिमरन लक्की त्रिखा, प्रकाश मखीजा, रजनी मखीजा, सचिन मनोरिया, शोभा जैन, कृष्णा गोसाई, प्रकाश बेलानी, मोहिनी बेलानी, सुनील हशवानी, वीना हशवानी, निर्मला सरकार, राजकुमार मखीजा, विनीता मखीजा, गोपीचंद मेंघानी, जीतेन्द्र राय, लाजवंती मंघरानी, मनीष जैन, अल्पना राय, कैलाश पाहुजा, ध्रूव बजाज, कांता बजाज, गीता पाहुजा, संदीप दुबे, चंपा राय, वासुदेव राज, शानू धीरिया, कर्नल पी.आर.सिंहा, सरिता सिंहा, सरला खत्री, नारायण दस, रंजीता खत्री, साजिद अहमद खान, भगवती साहू, शकुन अग्रवाल, विजय केसरी, मनोज सिंह, जमना प्रसाद शर्मा, कंचन दामनी, सरस्वती मनोहर हरदासानी, दिलीप खिलवानी, बसंती दासवानी, राजा जैन, सिद्धार्थ जैन, अमिश वर्मा, राजकुमारी कटारिया, कमला गोरनानी, लीलाराम, कांता जेमनी, राजकुमार , विनोद कुमार, रोमा भूरानी, दीप्ति लखोटिया, ज्योति आडवानी, सुशीला देवी, हरीश कुमारते, प्रताप राय तेजवानी, श्रीकांत लाहोठी, पूजा सहोठी, संजय लखोटिया, अनुकूइया देवी, आयुषी मनवानी, सुनीता गुप्ता, प्रकाश अडवानी, रूचि जैन, राजेश जैन, अभिलाषा अग्रवाल, लक्ष्मी देवी रायचंदानी, वासुदेव रज, चंप किश्वानी राज, शानू धीरिया, लक्ष्मण केशवानी, लक्ष्मी केशवानी, पीयूष वर्मा आदि रहे।

Related posts

राजधानी में बंधक बनाकर युवती से किया बलात्कार, थाने से पहले पंचायत पहुंचा मामला

NewsFollowUp Team

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही

NewsFollowUp Team

मप्र में खाद की मांग हुई दोगुनी से अधिक

NewsFollowUp Team