
अनुभाग बदनावर में कोरोना वैक्सीनेशन लगाने हेतु लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। 45 साल से 60 वर्ष के लोगों को रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीके लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर वैक्सिंग सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। डॉ एम तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को 140 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, वैक्सीन लगवाने वाले अमित पंडित ने बताया कि कई दिनों से वैक्सीन लगवाने का इंतजार था जैसे ही 45 साल वालों का नंबर आया वेसे ही वैक्सीन लगवाई। साथ ही सभी से अपील की वैक्सीन लगाए वैक्सीन से कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए शक्ति मिलेगी। इस मौके पर कल्पना जोशी, आशा कार्यकर्ता राबिया खान आशा सहयोगी नीलोफर कुरैशी एवं प्रमोदिनी भट्ट मौजूद थी।