News Follow Up
देश

कोरोना कहर के बीच तीसरे शाही स्नान में 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में लगाई डुबकी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बैसाखी और मेष संक्रांति के पर्व पर महाकुंभ के तीसरे और मुख्य शाही स्नान में बुधवार को अखाड़ों के साधु संतों ने मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी पर उत्साह के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। पवित्र स्नान पर्व पर हरिद्वार और ऋषिकेश के विभिन्न गंगा घाटों पर आम श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ कमाया। एक अनुमान के अनुसार इस अवसर पर 35 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया। शाही स्नान के दौरान महाकुंभ मेले की व्यवस्था की स्वयं निगरानी कर रहे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में सुचारू ढंग से स्नान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे तक करीब आठ-दस लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगा ली थी। तड़के शुरू हुआ स्नान का क्रम देर शाम तक जारी रहा। सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के साधु संत और नगा संन्यासी अपने महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरी की अगुवाई में स्नान के लिए ब्रह्मकुंड पहुंचे, जहां उन्होंने अपने इष्टदेवों के साथ नदी में डुबकी लगाई। निरंजनी अखाड़े के साथ ही आनंद अखाड़े के संतों ने भी स्नान किया। इसके बाद जूना अखाड़ा के साधु-संन्यासियों ने स्नान किया। सबसे ज्यादा नगा संन्यासियों वाले इस अखाड़े के साधु संत अपने महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद के नेतृत्व में गंगा स्नान के लिए पहुंचे।जूना अखाड़ा के बाद महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े संत शाही स्नान के लिए पहुंचे और अपने इष्टदेवों के साथ गंगा में डुबकी लगाई। इससे पहले, सुबह सात बजे मेला प्रशासन ने मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड को पूरा खाली करा लिया, जिससे कि पूरे दिन यहां सभी 13 अखाड़ों से जुड़े साधु संत शाही स्नान कर सकें। शाही स्नान के दौरान पुलिसकर्मी जगह-जगह लोगों को मास्क बांटते और उन्हें हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह देते नजर आए।

Related posts

कर्जमाफी की आस में 4 हजार किसानों ने नहीं भरा 7.5 करोड़ रुपये का बिजली बिल, वसूली में जुटेगा विभाग

NewsFollowUp Team

 CM योगी ने बदला अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, दो दिन पहले किया था निरीक्षण

NewsFollowUp Team

छत्तीसगढ़ में मनरेगा के लक्ष्य का आधा काम पहली तिमाही में ही पूरा

NewsFollowUp Team