News Follow Up
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,686 नए मामले, 88 लोगों की मौत

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण विकराल होता जा रहा है. सोमवार को यहां कोरोना वायरस (Corona Virus) के 12,686 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,11,990 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से राज्य में 88 और मरीजों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना (Covid 19) से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,221 हो गयी है.सोमवार को यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1841 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1824, ग्वालियर में 1208 और जबलपुर में 807 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,11,990 संक्रमितों में से अब तक 4,14,235 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 92,534 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.उन्होंने कहा कि सोमवार को 11,612 रोगियों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. (भाषा से इनपुट)

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) संबंधी कार्यक्रम निरस्त

NewsFollowUp Team

मध्‍य प्रदेश के लेबड़-जावरा मार्ग पर प्रतिमाह होती हैं 32 मौत

NewsFollowUp Team

दीपोत्सव से पहले जमकर हो रही खरीदारी, बाजार हुए गुलजार

NewsFollowUp Team