News Follow Up
देश

भारत को तत्काल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण भेजेगा ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न । कोरोना महामारी के महाविस्फोट से जूझ रहे भारत को ऑस्ट्रेलिया तत्काल सहायता के रूप में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भेजेगा। स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने एक समाचार चैनल से कहा कि संघीय सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि वह मदद के लिये क्या भेज सकती है। संघीय स्वास्थ्य मंत्री हंट ने कहा, भारत वास्तव में ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहा है। हम राष्ट्रीय चिकित्सा भंडार से मदद कर सकते हैं, लेकिन वे मुख्य रूप से ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में सहायता मांग रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम इस मामले मेंविशेष रूप से राज्यों के साथ बात कर रहे हैं। खबर के अनुसार संघीय सरकार ने तत्काल सहायता पैकेज के तहत भारत को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण भेजने की भी पुष्टि की है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीके नहीं भेजेगा।हंट ने कहा, हम उस मोर्चे पर मजबूत स्थिति में हैं क्योंकि फिलहाल हमें उनकी जरूरत नहीं है। फिर भी हम स्टॉक रखेंगे। लेकिन अगर हो सकेगा तो सहायता के तौर पर (उन्हें दान किया जाएगा)। भारत को कोई सहायता देने और ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण फैलने के खतरे को कम करने के लिये अतिरिक्त कदम उठाए जाने के मामलों पर चर्चा के लिये कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक होगी।

Related posts

करीब 1 घंटे चली पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात

NewsFollowUp Team

गांवों के विकास और विश्‍वास का नया मंत्र है स्‍वामित्‍व योजना

NewsFollowUp Team

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

NewsFollowUp Team