News Follow Up
देश

बाइडन का ट्वीट-भारत हमारे साथ था और अब हम उसके साथ रहेंगे

वॉशिंगटन । तीन दिन मौन, दुनिया की आलोचना के बाद बाइडन का ट्वीट, लिखा- हम भारत के साथ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से भारत में मचे हाहाकार के बीच आखिरकार अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि भारत जरूरत के वक्त अमेरिकी लोगों के साथ था और भारत में अब तक के सबसे बुरे जन स्वास्थ्य संकट के समय अमेरिका उसके साथ खड़ा रहेगा। हालांकि तीन दिन तक मौन साधे रहने पर अमेरिका को दुनिया की आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बाद बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर हुई बातचीत के बाद यह कहा। दोनों नेताओं ने सोमवार को फोन पर बातचीत की। बाइडन ने मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत के तुरंत बाद ट्वीट किया कि भारत हमारे लिए खड़ा था और हम उनके लिए खड़े रहेंगे। बाइडन ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आपात सहायता एवं संसाधन मुहैया कराने के लिए अमेरिका की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का संकल्प जताया। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बाचतीत हुई। बता दें कि बाइडन के 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर यह दूसरी बातचीत है। बहरहाल, व्हाइट हाउस ने भारत को औषधियां, वेंटिलेटर तथा कोविशील्ड टीके के निर्माता के लिए आवश्यक कच्चा माल सहित अन्य संसाधनों को मुहैया कराने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने का संकल्प लिया जो कोविड-19 के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि से जूझ रहे हैं। भारत के अनुरोध पर अमेरिका ऑक्सीजन और संबंधित आपूर्ति मुहैया कराने के विकल्पों को तलाश रहा है।

Related posts

मोदी की रैली से पहले चन्नी ने मांगा पंजाब के लिए पैकेज

NewsFollowUp Team

देश में कोरोना से एक दिन में तीन हजार से अधिक मौतें, लगभग 150 जिलों में लग सकता है सख्त लॉकडाउन

NewsFollowUp Team

अयोध्या पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, श्रीराम की नगरी के विकास कार्यों में जन भागीदारी का किया आह्वान

NewsFollowUp Team