News Follow Up
देश

चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान, CM तीरथ ने DM को फोन कर प्रभावितों को मदद पहुंचाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है। बता दें, चमोली ज़िले के बिनसर पहाड़ी में बादल फटने से बाजार में नुकसान हुआ। कई दुकानें मलबे के नीचे दब गई है। वहीं अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।चंबा में भारी बारिश से नुकसानजनजीवन हुआ अस्त व्यस्तग्रामीणों का कहना है कि, भारी बारीश होने की वजह से हमारा बहुत नुकसान हुआ है। चम्बा जिला में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। विकास खंड मैहला की कुनेड़ पंचायत में बादल फटने से नुकसान हुआ है। वैसे तो अभी किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है लेकिन लोगों के घरों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है।पानी के तेज बहाव में सड़कें भी टूट चुकी हैं लोगों की फसलों को भी क्षती पहुंची है। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत प्ल्यूर में भी बादल फटने से रास्ते में खड़ी गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं। जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। रास्ते बंद होने की वजह से प्रशासनिक अधिकारीयों को लोगों के पास पहुंचने में दिक्कत हो रही है। प्ल्यूर, किलोड, कुनेड पंचायतों के दर्जनों गांव इस मूसलाधार बारिश से प्रभावित हुए हैं।लोनी, दलोथा बन्नी और कुनेड गांव में लोगों की गेहूं की फसल को जहां नुकसान हुआ है वहीं हाल ही में बिजी गई मक्की की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। चम्बा – भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग भी कई जगह पर अवरुद्ध हुआ है। लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाली में पूरी तरह से जुड़ा हुआ है।वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी हैं दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, लिस्ट में शामिल है 13 नेताओं के नाम- सर्वे

NewsFollowUp Team

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने से हड़कंप

NewsFollowUp Team

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी केंद्र सरकार, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा सम्मान समारोह

NewsFollowUp Team