News Follow Up
मध्यप्रदेश

कोरोना मरीजों के लिए 200 एंबुलेंस लेंगे ‎किराए पर

भोपाल । प्रदेश में अब कोरोना मरीजों को एंबुलेंस के अभाव में तडपना नहीं पडेगा। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमितों को अस्पताल ले जाने के लिए 200 अतिरिक्त एंबुलेंस किराये पर लेने की स्वीकृति दी गई है। इससे पहले जिलों में 148 वाहन की मंजूरी दी गई थी। अब प्रदेशभर में 348 एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी। इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  इस बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पूर्व में एंबुलेंस को कोविड केयर सेंटर पर रखे जाने के निर्देश थे। अब जिला कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर पर इन्हें रखा जाएगा। जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त दूरस्थ ब्लॉक पर एंबुलेंस रखने का निर्णय कलेक्टर लेंगे। 200 अतिरिक्त एंबुलेंस मेसर्स जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के माध्यम से किराये पर ली जाएंगी। अभी तक कुल स्वीकृत एंबुलेंस में से इंदौर को 15, भोपाल 13, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर व बैतूल 10-10, रीवा नौ, शिवपुरी, खरगोन, रतलाम, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शहडोल व सतना आठ-आठ, सिंगरौली व रायसेन सात-सात, धार, होशंगाबाद, मंदसौर, सीहोर, दमोह, कटनी, नीमच, राजगढ़, सीधी, विदिशा, मुरैना, निवाड़ी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, झाबुआ, बड़वानी, सिवनी, गुना, श्योपुर, मंडला, आगर-मालवा, छतरपुर, अनूपपुर, भिंड, अशोकनगर को छह-छह, देवास पांच और पन्ना, उमरिया, हरदा, आलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, दतिया, शाजापुर व डिंडोरी को चार-चार वाहनों को मंजूरी दी गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीके के करीब 14 लाख डोज 15 मई तक मिल जाएंगे। यह डोज इसी उम्र के लोगों को लगाए जाएंगे।  प्रदेश में शनिवार से टीकाकरण केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। 15 मई तक प्रदेश में लगभग 1400 केंद्र शुरू किए जाएंगे। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। उनके लिए पर्याप्त टीके उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास चल रहा है।

Related posts

लेडी सिंघम सीएसपी पल्लवी शुक्ला कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ लगातार शहर में की जा रही बड़ी कार्यवाही

NewsFollowUp Team

 छिंदवाड़ा में दूसरी बार आ रहे हैं अमित शाह, भाजपा इस सीट को मान रही चुनौतीपूर्ण

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरसिंगार और पिंक केसिया के पौधे लगाए

NewsFollowUp Team