News Follow Up
खेल

दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में संजीत ने स्वर्ण पदक जीता

भारत के हेवीवेट मुक्‍केबाज संजीत ने कल दुबई में एशियाई मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीत लि‍या। उन्‍होंने 91 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में ओलम्पिक रजत पदक विजेता वेसिली लेविट को हराकर भारत को दूसरा स्‍वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले रविवार को पूजा रानी ने महिलाओं के 75 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीता था।अमित पंघाल और शिवा थापा अपने-अपने फाइनल मुकाबले हार गए और उन्‍हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अमित पंघाल ओलम्पिक चैंपियन उज़बैकिस्‍तान के ज़ोइरोव शाखोबिदीन से 52 किलोग्राम वर्ग में 2-3 से जबकि शिवा थापा 64 किलोग्राम वर्ग में मंगोलिया के बातरसुख चिनज़ोरिंग से 2-3 से हार गए।एशियाई मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में भारत को कुल 15 पदक हासिल हुए, जिसमें दो स्‍वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्‍य पदक शामिल हैं।

Related posts

 विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ  गेंदबाजी  करना विराट पड़ी ,जानिए कारण

NewsFollowUp Team

प्लेटलेट्स में सुधार नहीं हो रहा, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना मुश्किल शुभमन गिल को डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

NewsFollowUp Team

T20 World Cup का इंडिया से शिफ्ट होना तय, 14 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल

NewsFollowUp Team