News Follow Up
व्यापार

देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 600 अरब डॉलर के पार पहुंचा

नई दिल्ली । देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार जून को खत्म सप्ताह में 600 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड को पार कर गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह के दौरान इसमें 6.842 अरब डॉलर का उछाल आया और यह 605.008 अरब डॉलर का हो गया। विदेशी मुद्रा भंडार में सिर्फ एक वर्ष में ही 100 अरब डॉलर का उछाल आ गया है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले वर्ष पांच जून को खत्म हुए सप्ताह में 500 अरब डॉलर के ऊपर पहुंचा था।

आरबीआइ द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) में 7.362 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस बढ़त के साथ विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का मूल्य बढ़कर 560.890 अरब डॉलर पर जा पहुंचा। एफसीए में डॉलर समेत यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है। इनके मूल्य की गणना भी डॉलर के भाव में ही की जाती है। हालांकि समीक्षाधीन सप्ताह में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 50.20 करोड़ डॉलर घटकर 37.604 अरब डॉलर का रह गया।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह अप्रैल, 2007 को खत्म सप्ताह में 200 अरब डॉलर के ऊपर पहुंचा था। उसके बाद 300 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने में इसे सात वर्ष लग गए थे। विदेशी मुद्रा भंडार ने 28 मार्च, 2014 को खत्म सप्ताह में 300 अरब डॉलर को पार किया था। हालांकि, उसमें 100 अरब डॉलर जुड़ने में सिर्फ तीन वर्ष से कुछ अधिक का वक्त लगा और विदेशी मुद्रा भंडार आठ सितंबर, 2017 को 400 अरब डॉलर के ऊपर था। अगले ढाई वर्षों में ही देश का विदेशी मुद्रा भंडार 100 अरब डॉलर बढ़कर पांच जून, 2020 को 500 अरब डॉलर के ऊपर जा चुका था। विदेशी मुद्रा भंडार में सर्वाधिक तेजी से 100 अरब डॉलर पिछले एक वर्ष के दौरान ही जुड़ा है।

Related posts

हवाई सुरक्षा फीस में बढ़ोतरी से महंगा हुआ आसमान में सफर, 1 अप्रैल से चुकाने होंगे ज्यादा चार्ज

NewsFollowUp Team

MG Astor की AI टेक्नोलॉजी से कल उठेगा पर्दा, जानिये और किन खासियतों से लैस होगी ये कार

NewsFollowUp Team

निर्मला सीतारमण ने नए आयकर पोर्टल के कामकाज को लेकर की समीक्षा बैठक, खामियों को प्राथमिकता से दूर करने को कहा

NewsFollowUp Team