भोपाल : पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज मंदसौर में नवीन महिला थाना का शुभारंभ कन्या-पूजन कर किया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता भी मौके पर मौजूद थे।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि राज्य में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिये नवीन महिला थाने स्थापित किये जा रहे हैं। शासन ने थानों में पर्याप्त मात्रा में स्टॉफ की पद-स्थापना के निर्देश भी दिये हैं, जिसकी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज मंदसौर में महिला थाने का शुभारंभ हुआ है। महिला पुलिस थाना की स्थापना से महिलाओं से जुड़े अपराधों के निराकरण में तेजी आयेगी। महिलाएँ निसंकोच होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी।