News Follow Up
मध्यप्रदेश

सिटी अस्पताल के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला

जबलपुर ।नकली रेमेडिसिवर मामले में जेल में बंद सरबजीत सिंह मोखा और उसके सिटी अस्पताल के खिलाफ शिकायत आने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में एक पीड़ित ने अस्पताल पर किडनी खराब होने की बात कहकर १ लाख ३० हजार रुपये बिना जमा करवाने और आपरेशन के दूसरे दिन ही बिना फाईल दिये अस्पताल से भगा देने की शिकायत सामने आई है. बृजेश तिवारी पिता विजय तिवारी का कहना है की ३० जून को मैं अपने पैर का इलाज कराने सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था. वहां डॉक्टर ने मुझे बताया कि आपकी किडनी खराब है आपका आपको शुगर है आपका ब्लड प्रेशर हाई है, आपरेशन करना पड़ेगा. मुझसे ऑपरेशन के नाम पर १३०००० जमा करा लिए गये. जिसकी रसीद भी उन्होंने नहीं दी एवं ऑपरेशन होने के बाद दूसरे दिन मुझे अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया. मेरे द्वारा फाई मांगने पर मेरे साथ अभ्रदता की गई. बृजेश का आरोप है की अभ्रदता करने वालों में सरबजीत सिंह मोखा बेटा अभिजीत मोखा एवं वहां के सीईओ शामिल है. बृजेश का कहना है की अपने साथ अभ्रदता के मामले में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन से लेकर ओमती थाने तक में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता की मांग है की दोषियों पर कार्यवाही की जाए और मेरे पैसे मुझे वापस दिलाए जाएं।

Related posts

चार राज्यों के लिए बसों का संचालन 31 मई तक स्थगित

NewsFollowUp Team

जबलपुर में रिपब्लिक डे पर झांकी में डांस कर रहे थे लोग, ड्रोन के पंखों से दो के सिर में गहरी चोट

NewsFollowUp Team

राज्यपाल श्री पटेल को मुख्यमंत्री श्री चौहान और मंत्रियों ने राजभवन पहुँचकर दी बधाई

NewsFollowUp Team