News Follow Up
देशव्यापार

शेयर बाजार की तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी ने आज बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड

शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को हरे निशान में खुला. इसकी वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचाई का नया शिखर कायम किया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 64 अंक की तेजी के साथ 52,968.89 पर खुला था. लेकिन दोपहर 12.27 बजे के आसपास सेंसेक्स 349 अंकों की तेजी के साथ 53,253.20 पर चला गया जो इसका अब तक का ऊंचाई का रिकॉर्ड है.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 20 अंक की तेजी के साथ 15,872.15 पर खुला और दोपहर 2.27 बजे के आसपास नई रिकॉर्ड ऊंचाई 15,946.65 पर पहुंच गया. कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ.

विप्रो के शेयरों में तेजी

विप्रो के शेयरों में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. कंपनी के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे, उसके पहले शेयरों में तेजी दिख रही है.

Zomato आईपीओ का दूसरा दिन

जोमैटो के आईपीओ खुलने का आज दूसरा दिन है. आज इसका आईपीओ 1.2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा 9,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 से रुपये है.

बुधवार को भी आई थी तेजी

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच मुख्य रूप से आईटी शेयरों में तेजी से बुधवार को सेंसेक्स 134 अंक और चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 52,904.05 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.60 अंक की बढ़त के साथ 15,853.95 पर बंद हुआ था

Related posts

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

NewsFollowUp Team

58 लाख रूपए का गबन, धरमजयगढ़ ब्लॉक के खडग़ांव180 उपार्जन केंद्र का मामला.. 2241 क्विंटल धान और करीब 15 हजार बारदानों की कमी,

NewsFollowUp Team

दिल्लीः सब्जी मंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

NewsFollowUp Team