News Follow Up
क्राइम

जेजे कैफे पर कोतवाली पुलिस ने फिर की रेड, फास्ट फूड के साथ हुक्का पिलाए जाने की मिली थी सूचना, कैफे के संचालक पर सिगरेट, तंबाकू अधिनियम के तहत कार्यवाही

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 जुलाई।  आज दिनांक 16/07/2021 के शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को कोतरारोड़ स्थित जेजे कैफे में ग्राहकों को फास्ट फूड के साथ तंबाकू उत्पाद युक्त हुक्का पिलाए जाने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी के हमराह महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, अभय नारायण यादव द्वारा मौके पर जाकर रेड किए । कैफे के बाहर से ही तंबाकू की गंध आ रही थी कुछ ग्राहक हुक्का का सेवन करते मिले । संचालक को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए स्टाफ को कैफे से संचालक तथा कैफे से हुक्का पोट तथा अब्गल वाइट रोज हुक्का का फ्लेवर की जप्ती कर साथ थाने लाने को कहा गया । कोतवाली स्टाफ द्वारा संचालक नवीन फरमानिया पिता पवन फरमानिया उम्र 21 वर्ष निवासी दशरथ पान ठेला कोतरारोड़ थाना कोतवाली को थाना लेकर आए जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 4/2, 6/24 सिगरेट व अन्य तम्बाकू अधिनियम 2003 के तहत इस्तगासा की कार्यवाही की गई है । कोतवाली पुलिस द्वारा इसके पूर्व भी जेजे कैफे पर हुक्का पिलाए जाने की सूचना पर कार्यवाही की जा चुकी है ।

Related posts

घरघोड़ा और पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर कार्यवाही, घरघोड़ा के भोठोमुड़ा तालाब के पास जुआ खेल रहे छ: जुआरियों से ₹10,200 नगदी की जब्ती

NewsFollowUp Team

क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार, RBI अधिकारी बनकर इंदौर में की करोड़ों की ठगी

NewsFollowUp Team

DRDO के साथ मिलकर किया है विकसित, 5 मीटर के दायरे में मचाती है तबाही, पहले चरण में एक लाख ग्रेनेड करने हैं तैयार

NewsFollowUp Team