News Follow Up
देशमौसम

महाराष्ट्र में मौत की बारिश अब तक जा चुकी है 112 की जान

मुम्बई  । महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक करीब 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जब 99 अब भी लापता हैं। राहत और पुनर्वास विभाग विभाग ने शनिवार रात को यह जानकारी देते हुए कहा कि मलबे से लोगों को निकालने का काम लगातार जारी है। राज्य सरकार के आकंड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 1 लाख 35 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया है। राहत और पुनर्वास विभाग ने कहा, ”24 जुलाई रात 9:30 बजे तक 1.35 लाख लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया है। 112 लोगों की जान जा चुकी है तो 3221 पशुओं की भी मौत हो चुकी है। 53 लोग घायल हुए हैं तो 99 अब भी लापता हैं।” सांगली और रायगढ़ जैसे जिलों में बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। सांगली जिले में कई इलाके पूरी तरह डूब चुके हैं। सड़कें और खेत सब जगह सिर्फ पानी ही पानी है। स्थानीय लोग हालात पर नजर रख रहे हैं और जलस्तर बढ़ने पर लोगों को अलर्ट करते हैं। स्थानीय युवक सुमित ने कहा, ”स्थिति ठीक नहीं है। पानी अब समडोली की तरफ घट रहा है। कई कार भी फंसे हुए हैं।” जलस्तर पर नजर रख रहे एक अन्य ग्रामीण प्रमोद ने कहा, ”हम यहां बैठकर नजर रख रहे हैं कि बाढ़ का पानी समडोली में ना घुसे। यदि पानी बढ़ जाता है तो हमारा डेली रूट बंद हो जाएगा। सांगली जिले के कई इलाके पानी में डूबने की वजह से आसपास के गांवों के लोग समडोली में शरण लिए हुए हैं। 

Related posts

असम, नागालैंड, सिक्किम समेत इन राज्यों के CM के साथ कल बैठक करेंगे पीएम मोदी, कोरोना की स्थिति की करेंगे समीक्षा

NewsFollowUp Team

राज्यपाल ने कहा- हिंसा तुरंत बंद हो, दीदी का जवाब- अभी तक चुनाव आयोग के हवाले था बंगाल

NewsFollowUp Team

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटे के भीतर 5 आतंकवादियों को किया ढेर

NewsFollowUp Team