News Follow Up
देश

असम, नागालैंड, सिक्किम समेत इन राज्यों के CM के साथ कल बैठक करेंगे पीएम मोदी, कोरोना की स्थिति की करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर-पूर्वी राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक कल सुबह 11 बजे होगी.

अरूणाचल प्रदेश में कोविड- 19 के सोमवार को 254 नए मरीज मिले हैं और एक संक्रमित की मौत हुई है.असम में रविवार को कोरोना के 1579 मामलों की पुष्टि हुई थी और 16 लोगों की जान चली गई थी. नागालैंड में रविवार को 78 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. राज्य में अब तक 25,976 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 507 मरीजों की मौत हुई है.

आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 37 हजार 154 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 724 लोगों की मौत हुई है.

देश में अब तक तीन करोड़ 8 लाख 74 हजार 376 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से तीन करोड़ 14 हजार 713 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस समय 4 लाख 50 हजार 899 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कोरोना से 4 लाख 8 हजार 764 लोगों की जान गई है.

Related posts

 जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पर आज लोकसभा में बोलेंगे अमित शाह

NewsFollowUp Team

RIL की 44वीं AGM में मुकेश अंबानी के भाषण का शेयरहोल्डर्स को इंतजार, कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

NewsFollowUp Team

अब और कैसी तबाही का मंजर दिखाएगा कोरोना? भारत में 1 दिन में 4 लाख केस मिले

NewsFollowUp Team