News Follow Up
मध्यप्रदेश

सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल मंदिर के बाहर 1KM लंबी लाइन लगी, श्रद्धालुओं को संभालना मुश्किल;

सावन के दूसरे सोमवार को भी महाकाल मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। महाकाल के द्वार खुलते ही बाबा का धाम जयकारों से गूंज उठा। मंदिर के गेट से हरसिद्धि मंदिर तक भक्तों की 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर सभी के लिए एंट्री फ्री कर दी गई, जबकि पहले ऑनलाइन परमिशन वालों के लिए ही अनुमति दी गई थी। सावन के पहले साेमवार को भी यही स्थिति बनी थी।

महाकाल मंदिर में दिन में 1 बजे से शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालु सोमवार 1 बजे तक और शाम 7 से 9 बजे तक ही दर्शन कर पाएंगे। आज 251 रुपए शुल्क दर्शन का काउंटर भी बंद है। शाम को बाबा लाव लश्कर के साथ मंदिर प्रांगण से पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। कोरोना के चलते शाही सवारी में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर इस वर्ष भी प्रतिबंध रहेगा।

यह किया शृंगार

विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल को विशेष 1008 बेल पत्रों की माला अर्पित की गई। बाबा का भांग, चंदन, फल, वस्र आदि से अलौकिक शृंगार किया गया।

Related posts

बिजली लाइनों के नीचे नहीं करें होलिका दहन : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

NewsFollowUp Team

CM राहत कोष में एक महीने का वेतन जमा करने का लिया निर्णय, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,

NewsFollowUp Team

म‎हिलाओं के प्र‎ति अपराध के हर माह 700 प्रकरण ‎हो रहे दर्ज

NewsFollowUp Team