News Follow Up
मध्यप्रदेश

द वंडर चाइल्ड ऑफ भोपाल ‘ प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण समारोह

हम अद्वितीय पैदा हुए हैं। हम सभी में अलग-अलग प्रतिभाएं और क्षमताएं होती हैं। हमें हमेशा दूसरों के नक्शेकदम पर चलने की जरूरत नहीं है। जिन प्रतिभाओं से हमें नवाजा गया है, उन्हें विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है।”दि ओरिएंटल स्कूल ने 25 जुलाई 2021 को‌ वंडर चाइल्ड ऑफ भोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें 15 विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता तीन भागों में आयोजित की गई जिसमें क्ले मॉडलिंग, मिमिक्री एवं रीजनल सॉन्ग, स्टोरी टैलिंग शामिल थे। विजेताओं को पुरुस्कार वितरण करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया ।5 अगस्त को प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शाम की मुख्य अतिथि सीबीएसई की क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री मीनू जोशी एवं अर्चना सहाय डायरेक्टर आॅफ आरंभ चाइल्ड हेल्पलाइन भोपाल से थीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। बच्चों ने स्वागत नृत्य से सभी अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया।अतिथियों के स्वागत के बाद, छात्रों को उनकी रचनात्मकता के लिए पुरस्कार लेने के लिए बुलाया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रवीन ठकराल, डायरेक्टर एडमिन सुश्री डॉ.वेनु अग्रवाल और प्रिन्सिपल सुश्री स्वप्ना ए.आफले ने सभा को संबोधित किया और सभी बच्चों के कार्य की प्रशंसा की और सभी के सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।

Related posts

भोपाल श्मशान में दाह संस्कार के लिए जगह नहीं, 1 दिन में 41 अंतिम संस्कार|

NewsFollowUp Team

जल जीवन मिशन से करीब 49 लाख ग्रामीण परिवारों के घर पहुँचा नल से जल

NewsFollowUp Team

18 जिलों की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओ का वर्चुअल भूमिपूजन। भाषण में मुख्य मंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार।

News FollowUP Team