News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

18 जिलों की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओ का वर्चुअल भूमिपूजन। भाषण में मुख्य मंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार।

आज बुधवार 14 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘जल जीवन मिशन’ के पेयजल योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन भोपाल स्थित मिंटो हॉल में किया।

इसी दौरान उन्होंने भाषण में कांग्रेस के कमलनाथ पर निशाना साधा। कुछ दिनों पहले कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर ने शिवराज को भूखा नंगा कहा था और कमलनाथ ने कहा था की शाहरुख़ से भी अछि एक्टिंग करते हैं। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा ऐसी टिपण्णी करना कहा तक सही है। वो कहते हैं की नारियल लेके घूमता हूँ और कही फोड़ देता हूँ, मैं काम करता हूँ इसलिए नारियल भी फोड़ता हूँ। ऐसी आपत्तिजनक टिपण्णी करके वे ये साबित करते हैं की उनकी संस्कृति क्या है।

Related posts

अन्नदाता कम कीमत पर धान बेचने मजबूर

NewsFollowUp Team

हड़ताली पटवारियों के खिलाफ शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में

NewsFollowUp Team

 सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल की पहली बैठक जारी, जल्द हो सकता है विभागों का बंटवारा

NewsFollowUp Team