News Follow Up
मध्यप्रदेश

संक्रमण न बढ़े इसलिए त्यौहारों पर भी करना होगा कोराना गाइडलाइन का पालन सरकार की आदेश

आगामी समय में मोहर्रम, जन्माष्टमी, गणेशोत्सव एवं पयूर्षण आदि पर्वों को ध्यान में रखते हुए आज कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम एवं श्री शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी सहित समिति के सभी शासकीय एवं अशासकीय सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक में मौजूद शांति समिति के अशासकीय सदस्यों में हाजी सैय्यद कौसर रब्बानी, श्री एसके मुद्दीन, श्री आलोक मिश्रा, श्री मुकेश राठौर, श्री कदीर सोनी, श्री शरद काबरा, श्री एम.ए. रजवी, श्री शरण चौधरी, श्री ताहिर खान आदि शामिल थे।बैठक में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष जो त्यौहारों के लिए राज्य शासन द्वारा जो गाइड लाइन व दिशा-निर्देश थे वही रहेंगे। इसमें जुलूस, रैली, टिपारी, ताजिये निकालना प्रतिबंधित रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे और कम स्थान वाले धार्मिक स्थलों में जगह के हिसाब से कम से कम व्यक्ति ही शामिल हो। जिससे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की द्वितीय लहर शुरूआत भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से हुई थी वही स्थिति अभी भी है। यह समय सावधानी बरतने का है, जरा सी भी असावधानी से संक्रमण फैल सकता है अत: कोविड गाइड लाइन का पालन करें, जीवन रहेगा तो त्यौहार आते रहेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि त्यौहारों में बिल्कुल भी भीड़ न हो, शांति व सौहाद्र्रपूर्ण तथा जबलपुर की गंगा-जमुनी संस्कृति का पालन करते हुए त्यौहार मनायें लेकिन भीड़ का जमावड़ा न करें।

Related posts

तानसेन सम्मान- कालिदास अलंकरण की सम्मान राशि हुई 5 लाख

NewsFollowUp Team

विद्यार्थियों के प्लेसमेंट प्रयासों में विश्वविद्यालय करें सहयोग : राज्यपाल श्री पटेल

NewsFollowUp Team

रीवा में महिला सरपंच की एक एकड़ में आलीशान बंगला, अंदर स्वीमिंग पूल ; 4 ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड

NewsFollowUp Team