News Follow Up
मध्यप्रदेश

इंदौर दो नदियों और 27 नालों में सीवर की गंदगी रोककर पाया सर्टिफिकेट, देश का पहला शहर बना

स्वच्छता में देश के नंबर वन शहर इंदौर ने ‘वाटर प्लस’ भी हासिल कर लिया है। इसी के साथ इंदौर यह सर्टिफिकेट पाने वाला देश का पहला शहर बन गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सबसे कठिन माने जाने वाले वाटर प्लस सर्वे के लिए केंद्रीय टीम 9 से 14 जुलाई तक इंदौर आई थी। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने बुधवार शाम को इसकी घोषणा की। यह सर्टिफिकेट मिलने के बाद इंदौर का सफाई में लगातार 5वीं बार नंबर 1 आने का दावा मजबूत हो गया है।टीम ने कम्युनिटी टॉयलेट पब्लिक टॉयलेट (CTPT) के साथ 11 पैरामीटर पर सर्वे शुरू किया था। सर्वे तीन-चार दिन चला। व्यवस्थाएं चाक चौबंद दिखाने के लिए अधिकारियों ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को कंट्रोल रूम बना दिया था। 11 पैरामीटर्स पर करीब 200 लोकेशन देखने के बाद शहर को वॉटर प्लस सर्टिफिकेट मिला।पिछली बार इंदौर के 200 नंबर कट गए थे, जिसके कारण वॉटर प्लस सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया था। सेंट्रल मिनिस्ट्री ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 11 पैरामीटर पर कुल 1800 नंबर तय किए हैं। इनमें वाटर प्लस के 700 नंबर थे। पिछली बार इंदौर को 500 नंबर मिले थे।अब 7 स्टार का दावा पक्कावाटर प्लस सर्टिफिकेट देश में किसी भी शहर को नहीं मिला है। इसके मिलने के बाद ही सेवन स्टार का दावा पक्का माना जा रहा है। देश में सूरत और अहमदाबाद के साथ नवी मुंबई भी वाटर प्लस के सर्वे के लिए इंदौर से मुकाबले में हैं। इंदौर ने इसी के लिए 300 करोड़ रुपए में नाला टैपिंग कर दो नदियों और 27 नालों को सीवर मुक्त किया है। शहर के पांच हजार से ज्यादा परिवारों ने 20 करोड़ खर्च कर नाले में सीधे गिरने वाले आउटफॉल को बंद कर घर खुदवाने के साथ ड्रेनेज लाइन में कनेक्शन लिया।बारिश का सीजन ही सबसे बड़ी चुनौतीसबसे बड़ी चुनौती यह थी, सड़क या ड्रेनेज से पानी बहता नजर नहीं आना चाहिए। बारिश का सीजन होने से इंदौर के लिए यह चुनौती बहुत बड़ी थी कि कहीं भी पानी ज्यादा देर जमा नहीं रहे। नालों और नदियों में कचरा नजर न आए, इसके लिए 19 जोन पर तीन स्तर की व्यवस्था लगाई गई है। पहली लेयर में काम करने वाले निगमकर्मी हैं, दूसरी में CSI-दरोगा और तीसरी में नियंत्रणकर्ता अधिकारी। पूरी टीम सुबह 6 से मैदान संभाल रही थी और रात 12 बजे तक व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही थी। निगमायुक्त प्रतिभा पाल व अपर आयुक्त संदीप सोनी इस पर नजर रखे थे।

Related posts

भारतीय संस्कृति सनातन ज्ञान और संस्कार की प्रणेता : राज्यपाल श्री पटेल

NewsFollowUp Team

शादी में कॉफी पीने के लिए जुटे थे बराती-घराती, तभी हुआ धमाका और खुशियां मातम में बदल गईं

NewsFollowUp Team

एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकली महिला, वैक्सीन के ले चुकी थी 4 डोज

NewsFollowUp Team