News Follow Up
मध्यप्रदेश

हाउसिंग बोर्ड में विभिन्न माँगो को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गेटमीटिंग सम्पन्न

मध्यप्रदेशभोपालहाउसिंग बोर्ड में विभिन्न माँगो को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गेटमीटिंग सम्पन्नBy MP News 360 Team -August 11, 20212 0हाउसिंग बोर्ड में विभिन्न माँगो को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गेटमीटिंग सम्पन्न:- हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवशीं ने बताया कि कर्मचारी संघ अपनी 6 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु आय पर्यावास भवन मुख्यालय पर बड़ी द्वारसभा हुई जिसे श्री अनिल वाजपेयी सयोंजक एवं अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव नीलू सहित गजेन्द्र कोठारी, श्यामसुंदर शर्मा, हेमराज मोरे,मेघराज यादव,कर्मचारी संघ अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवशीं ने सम्बोधित किया और निम्न माँगो को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। मांगें इस प्रकार हैं: (1) वर्षो से कार्यरत कार्यभारित कर्मियों को नियमित किया जावे एवं शासन की भांति नियुक्ति दिनाँक से पेंशन स्वीकृति करें। (2) स्थाई कर्मियों को नियमित करे फिर भर्ती करें।। (3) 6 वाएँ 7 वें वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान किया जावे।। (4) बचे हुए दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को स्थाई करते हुए नियमित करें।। (5) विभाग में कार्यरत उपयंत्री, शाखा अधिकारियों को पदौन्नति दे फिर सीधी भर्ती की जावे ।। (6) मध्यप्रदेश शासन की तरह ग्रैच्युटी राशि रुपये 20 लाख की जावे।। यदि उपरोक्त माँगे 15 दिन में पूर्ण नही की जाती हैं तो कर्मचारी संघ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में क्रमबद्ध आंदोलन के लिये बाध्य होगा जिसकी सभी जिम्मेदारी मण्डल प्रशासन की होगी।

Related posts

दिग्विजय सिंह हुए कोरोना संक्रमित

NewsFollowUp Team

भोपाल जिले में अब तक 550.42 मि.मी औसत वर्षा दर्ज की गई है

NewsFollowUp Team

भोपाल में बेरोजगारी से युवक ने चाकू से खुद का गला काटा, इलाज के दौरान मौत;

NewsFollowUp Team